Bhadohi News: धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंदू संगठन ने नूपुर शर्मा के समर्थन में निकाला जुलूस, केस दर्ज
Bhadohi: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनपद में धारा 144 लागू होने और बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर 25 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है.
Bhadohi News: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिये विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उत्तर आए हैं. मुस्लिम समाज से नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने व फांसी देने की मांग उठ रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता भी नूपुर शर्मा के समर्थन कहीं जुलूस निकाल रहे हैं तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. भदोही (Bhadohi) जिले में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदू संगठन ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जुलूस निकाला. वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनपद में धारा 144 लागू होने और बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर 25 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है.
जुलूस निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीते शनिवार की शाम जुलूस निकाला गया था. गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार से नेशनल हाईवे 19 पर सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिये नूपुर शर्मा के समर्थन में इकट्ठा हुए. उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला और नारेबाजी भी की कि- 'मैं हिंदू शेरनी बहन नूपुर शर्मा के साथ हूं' जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने जुलूस निकालने वाले कई लोगों को चिन्हित किया और 10 नामजद समेत बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
धारा 144 लागू होने के बावजूद निकाला जुलूस
इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में करीब 25 लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाला, जो नियम के विरुद्ध है. जनपद में धारा 144 लागू है ऐसे में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
सपा गठबंधन से अलग हुआ महान दल, दिल का दर्द बयां कर बोले केशव देव मौर्य- मेरे दुश्मन को बना दिया MLC
Lucknow Airport में बन रहे नए टर्मिनल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद