प्रयागराज. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने अब अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अतीक अहमद के जिन करीबियों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं, उनमें मोहम्मद मुस्लिम, रुखसार अहमद उर्फ अच्छे, मोहम्मद नाजिम, अबू साद और राजीव नागर शामिल हैं. बतादें इन लोगों पर प्लॉट के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी और प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप है. पुलिस ने ये कार्रवाई शहर के सिविल लाइंस निवासी व्यापारी अर्जुन कोचर की शिकायत पर की है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अतीक समेत 5 के खिलाफ हुआ था केस दर्ज
इससे पहले, बीते हफ्ते पुलिस ने प्रयागराज में अतीक अहमद समेत 5 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. ये मामला प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जैद ने दर्ज कराया है. अतीक अहमद के इशारे पर उसके गुर्गों ने प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और देवरिया जेल में मारपीट मामले के में दर्ज मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी भी दी थी. 22 नवंबर 2019 को अगवा कर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. अतीक अहमद और उसके गुर्गों आशिक उर्फ मल्ली, मोहम्मद उमर उर्फ मक्खी, अली अहमद और सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि हाल ही में अतीक अहमद के भाई एक लाख के इनामी पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की गिरफ्तारी हुई थी और उसके बाद उसके कार्यालय से दो लाइसेंसी असलहे बरामद किए गए थे. अतीक अहमद के नाम से जारी रायफल और पिस्टल के दोनों लाइसेंस को 2017 में सूबे में योगी सरकार बनने के बाद ही रद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: