बलिया, एजेंसी। बलिया के जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने रविवार को बलिया शहर कोतवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सपा नेता सुधीर पासवान, निर्माण लिपिक राजीव सिंह और ठेकेदार भानु प्रताप सिंह के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सुधीर सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान के पुत्र हैं ।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा 409 तथा 511 में जिलाधिकारी डॉक्टर भवानी सिंह खँगारौत के निर्देश पर जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।