शामली में पराली जलाने के आरोप में पांच किसानों पर मामला दर्ज, प्रशासन का रवैया सख्त
प्रदूषण को लेकर यूपी सरकार गंभीर है और इसी कड़ी में शामली में पराली जलाने को लेकर पांच किसानों पर मामला दर्ज किया गया है। सभी पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मुजफ्फरनगर, एजेंसी। बढ़ते प्रदूषण को लेकर यूपी में प्रशासन का रवैया सख्त है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पराली जलाने के आरोप में पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने बुधवार को बताया कि सतबीर, सुरेश, पालए, इलियास और राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। प्रत्येक पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में जिले में कम से कम 25 किसानों की पहचान की गई है।
गौरतलब है कि, पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी रोक नहीं लग पा रही थी। पराली जलाए जाने की घटनाएं सामने आने पर अपर मुख्य सचिव (गृह) ने चिंता जाहिर की थी और इस संबंध में 26 जिलों के पुलिस कप्तान से जवाब-तलब भी किया था।
हाल ही में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने एक बयान में कहा था कि शासन ने पराली जलाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में प्रदेश के 26 जिलों के पुलिस कप्तानों से जवाब मांगा गया है। शासन की तरफ से इन पुलिस कप्तानों को पराली जलाये जाने की घटनाओं की सूची भी भेजी गयी है।
जिलों के नाम
शामली, मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासीराम नगर, बदायूं, मुरादाबाद, ज्योतिबाफूलेनगर, संभल, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कन्नौज, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही, अमेठी, जालौन तथा रामपुर जिले के पुलिस कप्तान शामिल हैं।