Etah News: एटा जनपद में कोतवाली नगर में सपा नेता और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है. इन दोनों भाईयों के खिलाफ संगठित गिरोह बनाकर सरकारी और प्राइवेट जमीनों पर भय दिखाकर कब्जा करके अवैध तरीके से धन अर्जित करने का आरोप हैं. एफआईआर में कहा गया है कि जनहित और न्यायहित में इनका स्वछंद विचरण करना ठीक नहीं है.


गैंगस्टर एक्ट में मामला हुआ दर्ज
जिलाधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल के द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के अनुसार गैंग लीडर सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और उसके सक्रिय सदस्य उनके छोटे भाई जुगेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है. पुलिस की जांच के बाद गैंग लीडर रामेश्वर सिंह यादव उपरोक्त स्वयं एवं गैंग के सक्रिय सदस्य जुगेंद्र सिंह उपरोक्त के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने लिए सरकारी और गैर सरकारी भूमि पर जनता को डरा धमका कर अवैध कब्जा करने एवं अवैध रूप से धन अर्जित करने के अपराधी पाए गए हैं. एफआईआर में कहा गया है कि इनके कृत्यों से जनता में भय और आतंक का माहौल व्याप्त है.


इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
दोनों भाइयों पर शिकंजा कसते हुए कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दोनों के विरुद्ध मुअसं-511/21 धारा 447 भादंवि और 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर एटा और मुअसं- 514/21 धारा 447, 120B भादंवि व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर एटा व मुअसं- 531/21 धारा 447, 504, 506 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा के अभियोग रजिस्टर्ड हैं.

एफआईआर में कहा गया है कि गैंग लीडर रामेश्वर सिंह यादव अपने भाई जुगेंद्र सिंह यादव के साथ मिलकर भादंवि के अध्याय 17 एवं 22 में वर्णित अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं. इनका समाज में स्वच्छंद विचरण जनहित एवं न्याय हित में उचित नहीं है. अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध इनके कृत्यों से धारा 2/3 उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 का अपराध सृजित होने पर अनुमोदित गैंग चार्ट की जांच के बाद दोनों आरोपियों रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ मुअसं- 235/2022 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


पूर्व विधायक हैं रामेश्वर सिंह यादव
इस संबंध में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली नगर एटा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर की गई है.


रामेश्वर सिंह यादव ने अलीगंज से और जुगेंद सिंह यादव ने एटा सदर सीट से पिछला विधानसभा चुनाव भी सपा के टिकट पर लड़ा था, परंतु दोनों चुनाव हार गए थे. रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के रिश्तेदार हैं.


यह भी पढ़ें:


Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर...


Loudspeaker Row: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नोएडा में 602 मंदिरों, 265 मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर नोटिस