Pauri News: उत्तराखंड के पौड़ी में एक ग्राम प्रधान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के साथ मारपीट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है. मामला पौड़ी तहसील का है जहां ग्राम प्रधान प्रमोद रावत के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा. यहीं नहीं ग्राम प्रधान ने अपने साथी और पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित लड़की के घर जाकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की और धमकी भी दी. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर ग्राम प्रधान पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है इसके साथ ही मारपीट में शामिल दोनों अभियुक्तों पर मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.


जानिए क्या है पूरा मामला


ये मामला कुछ दिन पहले का है जब यहां की रहने वाली नाबालिग छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी. अपनी तहरीर पर छात्रा के परिवार ने ग्राम प्रधान, उसके एक साथी और महिला पर उनके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया था. जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद राजस्व विभाग ने ग्राम प्रधान पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही हिंसा के आरोपों में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई


इस मामले में जानकारी देते हुए तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि ग्राम प्रधान के साथियों पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एफआईआर की कॉपी न्यायालय को भेज दी गई है, जहां अब अभियुक्त ग्राम प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Farrukhabad: फर्रुखाबाद में शराब पीने से हुई 3 मौतों के मामले में हैरान करने वाला खुलासा, सामने आई असल वजह


Ghaziabad: गाजियाबाद में महिला ने 3 मासूम बच्चों के साथ जहर खाकर दी जान, आर्थिक तंगी से थी परेशान