Kiran Gosavi News: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ पुलिस कस्टडी में सेल्फी लेने वाले किरन गोसावी का मेरठ कनेक्शन सामने आया है. दरअसल किरन गोसावी के खिलाफ मेरठ में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा है. आर्यन खान के ड्रग्स प्रकरण के सुर्खियों में आया पुणे जेल में बंद किरन पर मेरठ के सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है. वहीं अब पुलिस गोसावी को मेरठ लाने की तैयारी भी कर रही है.


आर्यन खान के साथ दिखा था आरोपी
बहुचर्चित ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. मुंबई में गिरफ्तारी का बाद थाने की हवालात तक एक शख्स आर्यन खान के साथ दिखाई दिया था. उसे कभी एनसीबी का कर्मचारी तो कभी एक पार्टी का कार्यकर्ता बताकर राजनीति हुई. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी आर्यन के गिरफ्तारी के दौरान इस शख्स के साथ सेल्फी वायरल होने के बाद एनसीबी के समीर वानखेडे पर सवाल उठाए थे. हालांकि एनसीबी ने इस शख्स से कोई भी संबंध ना होने की बात कही.


मेरठ में दर्ज है केस
बताया जाता है कि किरन गोसावी मूल रूप से गौतम बुध नगर का रहने वाला है और उसके खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि उसने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की. इसके अलावा उस पर एक मुजफ्फरनगर निवासी के साथ भी ठगी का आरोप है. 


आरोपी को मेरठ लाने की हो रही तैयारी
मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि किरन गोसावी को पुलिस कोर्ट से बी वारंट लेकर मेरठ लाने की तैयारी कर रही है. भटनागर का कहना है कि गोसावी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में एक मुकदमा दर्ज है जो कि साल 2020 में रजिस्टर्ड हुआ था. ये केस मेरठ के अब्दुल्लापुर के रहने वाले एक शख्स ने दर्ज कराया था.  जिसमें आरोप था कि गोसावी ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की थी.


जांच के लिए नोएडा मुंबई गई पुलिस
एसपी भटनागर ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच के लिए नोएडा और मुंबई दोनों जगह गई थी. हमको जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति जेल में निरूद्ध है, सबूत के आधार पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को मेरठ लाने का भी प्रयास किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें 


Rajasthan News: कंगना रनौत के बयान के खिलाफ महिला कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत


Renu Devi Statement: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का महंगाई पर अटपटा बयान- पेट्रोल महंगी हुई तो क्या, मुफ्त में खरबों का वैक्सीन भी तो दिया