इटावा: समाजवादी पार्टी युवजन सभा की औरैया इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनपर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जुलूस निकालने का आरोप है. भले ही सरकार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही हो लेकिन कई बार इस तरह की तस्वीरें सामने आती हैं जब नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं.  


कोविड प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां जिला जेल से रिहा हुए धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को कई वाहनों के साथ इटावा-औरैया राजमार्ग पर एक जुलूस में शामिल होकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. जुलूस में तमाम लग्जरी गाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिला इस दौरान बहुत से समर्थकों के मुंह पर मास्क नहीं था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली. 


संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
एसएसपी ने बताया कि यादव के साथ भीड़ भी जुट गई थी और घटना की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र यादव और करीब 200 अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. यादव गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जेल में बंद था.


ये भी पढ़ें: 


UP: मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, बाकी सभी जिलों को मिली छूट  


UP: एसपी आवास से 100 मीटर की दूरी पर चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक 


Gorakhpur: मामूली विवाद में अपराधी दोस्‍त ने की थी युवक की हत्‍या, बालकनी में बुलाकर फिल्‍मी अंदाज में मार दी थी गोली