Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता को उनके चेंबर में घुसकर धमकाने, गाली गलौज करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज पार्टी के चार विधायकों ने जिला अधिकारी से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है. 


दरअसल, सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के खिलाफ नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने सिविल लाइन थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने सपा नेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके आफिस में घुसकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली. इसके साथ ही धमकी दी कि अगर मेरे इलाके में सड़क और नाली आदि के निर्माण कार्य के ठेके मेरे आदमी को दोगे नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेता शाने अली शानू दबंगई दिखाते हैं और उन्होंने उनके स्टाफ से भी बदतमीजी की है. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला


राजीव राठी की शिकायत पर पुलिस ने शानू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. शानू पर मुकदमा दर्ज होते ही सपा विधायक सक्रिय हो गए. जिसके बाद मुरादाबाद के चार सपा विधायक कमाल अख्तर, मो. फ़हीम, ज़िया उर रहमान बर्क और हाजी नासिर कुरैशी ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात की और इस मामले में शानू को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.


इस मामले पर एसपी सिटी मुरादाबाद अखिलेश भदौरिया ने कहा कि नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव राठी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में साक्ष्य संकलित कर रही है. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया सबसे बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?