महोबा. उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई थाने में शुक्रवार की शाम पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) और एक थानाध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ गोली लगने से घायल पत्थर व्यवसायी के भाई ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को निलंबित कर चुके हैं और इनकी संपतियों की विजिलेस जांच का आदेश दिया जा चुका है.
ये था पूरा मामला
महोबा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राजकुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि "संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल कबरई के पत्थर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी के भाई रविकांत की तहरीर के आधार पर पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) मणिलाल पाटीदार, पूर्व कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला और सुरेश सोनी व ब्रम्हदत्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-387 (जबरन धन वसूली), 307 (हत्या के प्रयास) और 120बी (साजिश रचना) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा-7/8 के तहत शुक्रवार की शाम ममाला दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है." मुकदमा दर्ज कराने वाले रविकांत त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, "पत्थर व्यवसायी उसका भाई इन्द्रकांत त्रिपाठी मंगलवार को करीब ढाई बजे बांदा-कबरई मार्ग में घायलावस्था में अपनी कार में पड़ा मिला था, जिसका गंभीर हालत में कानपुर की अस्पताल में इलाज चल रहा है." रविकांत ने बताया कि "भाई के गले में गोली लगी है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है." उसने आरोप लगाया कि " (निलंबित) पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने उसके भाई से छह लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, न देने पर जेल भेजने या हत्या करवाने की धमकी दी थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था
भाई ने सात और आठ सितंबर को सोशल मीडिया में इस आशय का एक वीडियो वायरल किया था और इसके कुछ घण्टों बाद ही मंगलवार को वह गोली लगने से घायल हो गया. " रविकांत ने बताया कि "उसका परिवार दहशत में है और घर से बाहर नहीं निकल पा रहा. पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं." उसने कहा कि "अस्पताल में भी भाई की जान को खतरा है." गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को निलम्बित कर दिया था.
मुख्यमत्री ने प्रशासनिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के मामलों में महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक की सम्पत्तियों की जांच विजलेंस के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुये बताया था कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि निलम्बित अधिकारी मणि लाल पाटीदार द्वारा की गयी अनियमितताओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों की पृथक से जांच कर उन्हें शीघ्र दण्डित कराया जाय. पाटीदार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया है.
ये भी पढें.
जमानत मिलने के 4 दिन बाद फिर गिरफ्तार हुए गायत्री प्रजापति, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 198 नये मामले, संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार
महोबा के पूर्व एसपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा
एजेंसी
Updated at:
12 Sep 2020 05:00 PM (IST)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा के एसपी दो दिन पहले ही निलंबित किया है. उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, साथ ही उन पर एक व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश का आरोप भी लगा है. पूर्व एसपी पर परिजनों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -