प्रयागराज. आगरा की जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ अब आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया है. विजिलेंस इंस्पेक्टर की तरफ से प्रयागराज के हंडिया थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. विजय मिश्रा के अलावा उनकी एमएलसी पत्नी रामलली के खिलाफ भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज हुआ है.
70 से ज्यादा मुकदमें दर्ज
गौरतलब है कि भदोही की ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्रा चार बार से विधायक है. पहले तीन चुनावों में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतता रहा है. विजय मिश्रा के खिलाफ गंभीर धाराओं में 70 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. ये मुकदमें भदोही, प्रयागराज समेत अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं.
कैबिनेट मंत्री की हत्या करवाने का आरोप
विजय मिश्रा पर साल 2010 में तत्कालीन मायावती सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से हमला कराए जाने की साजिश रचने का मामला है. ज्यादातर मुकदमों में वह बरी हो चुका है.
जमीन हड़पने का भी आरोप
विजय मिश्रा के खिलाफ उनके ही रिश्तेदार ने सपंत्ति कब्जे का आरोप लगाया था. विधायक पर मकान में जबरदस्ती रहने और अन्य संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए वसीयत लिखने का दबाव बनाने का आरोप है. शिकायतकर्ता ने विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा और कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा को भी आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था.
ये भी पढ़ें: