मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में फर्जी दस्तावेजों की मदद से सरकारी छात्रवृत्ति हड़पने का मामला सामने आया है. यहां थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोक कर जब तलाशी ली तो उनके पास से 54 आधार कार्ड, 37 अलग-अलग नामों से बने नकली आधार कार्ड, 23 एक्टिवेट सिम कार्ड के साथ ही 1900 छात्र-छात्राओं के फोटो और दस्तावेज बरामद किये.
पकड़े गए दोनों युवक शाहिद और अनस से जब इस सम्मान के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि यह सारा समान रामपुर के टांडा इलाके में एक स्कूल चलाने वाले हसनैन का है, और अपने ही स्कूल के रिकॉर्ड में फ़र्ज़ी दस्तावेज लगाकर सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति को हड़प लेता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों शाहिद व अनस को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी हसनैन की तलाश शुरू कर दी है.
सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए उन्हें हर वर्ष छात्रवृत्ति देती है, और यह छात्रवृत्ति सीधी छात्रों के बैंक अकाउंट में जाती है, लेकिन इस छात्रवृत्ति को हड़पने के लिए रामपुर के ठगों ने एक रास्ता तलाश लिया है, ये ठग फ़र्ज़ी आधार कार्ड के जरिए सिम कार्ड एक्टिवेट कराते हैं, फिर फर्ज़ी आधार कार्ड और मोबाईल नंबर के आधार पर यह बैंक में अकाउंट खोल देते हैं.
जिसके बाद छात्रों को सरकार से छात्रवृत्ति के नाम पर मिलने वाली रकम ये ठग लेते हैं, छात्रों को पता भी नहीं होता कि उनके नाम पर पैसा आया है, मुरादाबाद पुलिस ने अचानक वाहन चेकिंग में सामने आए दो युवकों से बरामद सामान मिलने पर जब पूछताछ की तो इस तरह छात्रवृत्ति हड़पने वाले गैंग का खुलासा हुआ है, यह शातिर ठग ऐसे ही न जाने कब से छात्रवृत्ति हड़प रहे थे, मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद के मुताबिक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर और पूछताछ की जायेगी की और कौन कौन लोग इनके साथ इस गैंग में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जासूसी कांड पर कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा, कहा- पीएम मोदी की भूमिका की हो जांच
क्या है ड्रैगन की नई साजिश? लद्दाख के पास लड़ाकू विमानों का नया एयर बेस तैयार कर रहा है चीन