(Source: Matrize)
Pilibhit News: 'जनाक्रोश यात्रा' को लेकर सपा व महान दल के कार्यकर्ताओं पर केस, पूर्व मंत्री ने दी धमकी
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में महान दल और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई जनाक्रोश यात्रा पर विवाद बढ़ गया है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. वहीं, सपा नेता व पूर्व मंत्री ने धमकी दी है.
पीलीभीत: पीलीभीत में महान दल की अगुवाई में सपा के साथ शुरू हुई जनाक्रोश यात्रा निकाले जाने पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या सहित 62 नामजद 127 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. सपा के पूर्व राज्य मंत्री ने प्रेस वार्ता कर समय आने पर केस दर्ज करने वाले लोगों पर हिसाब चुकता कर उचित इनाम देने जैसी धमकी भरा बयान दिया है. वहीं, पूरे मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी इस तरह की राजनीति नहीं करती है, और विपक्ष का काम है चर्चा में बने रहना. प्रशासन अपना काम कर रहा है. हम अपनी आगामी विधानसभा चुनाव की नीति के आधार पर चारों विधानसभा को जीतने का काम करेंगे.
बीजेपी पर बरसे पूर्व राज्यमंत्री
पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने मामले पर कहा कि, भाजपा सरकार महिला अपराध सहित भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में फेल रही है, ऐसे में एक तरह जब उसी दिन महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सपा जनाक्रोश यात्रा निकालती है और दूसरी ओर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा तब कोरोना नहीं फैलता और विपक्ष की समाजवादी पार्ट कोई जनहित का कार्यक्रम करे तो कोरोना फैलता है. इसका हिसाब आने वाले समय में किया जाएगा. फिर चाहे जो मुकदमा लिखने वाला हो या फिर मुकदमा दर्ज कराने वाला दोनों से ही समय आने पर हिसाब चुकता किया जाएगा और मौक़ा आने पर उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा.
विपक्ष का काम बयानबाजी करना
वहीं, पूरे मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा इस तरह की राजनीति पर भरोसा नहीं करती है, और विपक्ष का काम ही है, इस तरह की बयानबाजी करना, हम लोग इस पर कुछ कहना नहीं चाहते. जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है, और हम अपना आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चारों विधानसभा जीत कर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम करेंगे.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि, बिना अनुमति के यात्रा निकालने व पुलिस से नोंकझोंक करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.