लखनऊ, एबीपी गंगा। आईपीएस अजय पाल शर्मा समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शर्मा की कथित पत्नी दीप्ति शर्मा ने हजरतगंज कोतवाली में यह मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में चंदन राय, एसएसआई विजय यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी नामजद किए गये हैं। एसपी सिटी गाजियाबाद रहते अजय पाल शर्मा ने 2016 में दीप्ति से शादी की थी। 19 अगस्त 2019 को ठगी के मुकदमे में अजय पाल शर्मा ने कथित पत्नी दीप्ति को जेल भेजा था। जेल भिजवा कर शादी के सबूत मिटाने के लिए अजय पाल शर्मा ने रामपुर से अपने करीबियों को भेजा था। विशेष सचिव गृह अनिल सिंह के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
नोएडा प्रकरण में भी मामला दर्ज
अजयपाल शर्मा चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण की शिकायत के मामले में आईपीएस अजयपाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शर्मा एसआईटी जांच में दोषी पाए गए हैं। लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एसआईटी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। आपको बता दें कि वैभव कृष्ण ने 5 आईपीएस अधिकारियों के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी थी। उसके बाद हुई जांच में दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। वहीं अन्य दो के ख़िलाफ विजिलेंस जांच करेगी।
वैभव कृष्ण का कथित वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया था। गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहे आईपीएस अफसर वैभव कृष्ण की शिकायत के बाद एसआईटी जांच शुरू हुई थी एसआईटी जांच। एसआईटी जांच की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग की संस्तुति पर कार्रवाई के आदेश हुए हैं। नोएडा के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्णा को निलंबित किया गया था। वैभव कृष्ण के आरोपों के बाद पांचों आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई के आदेश कर दिए गए हैं। पांच आईपीएस अफसरों में गाजियाबाद के एसएसपी रहे सुधीर कुमार सिंह, रामपुर के एसपी रहे अजयपाल शर्मा, सुल्तानपुर में एसपी रहे हिमांशु कुमार, बांदा में एसपी रहे गणेश साहा और कुशीनगर में एसपी रहे राजीव नारायण मिश्रा शामिल हैं।