रामपुर, एबीपी गंगा। बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सपा नेता आजम खान बुरी तरह फंस गए हैं। रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता मुस्तफा हुसैन ने सिविल लाइंस थाने में मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आजम खान, एसटी हसन, आजम के बेटे अब्दुल्लाह समेत सात लोगों के नाम हैं।


इससे पहले, सोमवार को भी जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी को लेकर आजम खान समेत 11 लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया गया था। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर आजम खान सहित 11 लोगों को नामजद कर आईपीसी की धारा 354, 294, 504, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।


बतादें कि आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो इसी साल 29 जून को हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का है। इस कार्यक्रम में आजम खान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया था।


आजम खान ने कहा था, 'मैंने नाच-घर नहीं खोला है। ... लफ्ज़ खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और जान रहे हैं लोग ये लफ्ज़ कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज़ को मोहतरम मान लिया जाएगा। क्या तरक्की करेगा वह समाज, क्या सिर उठा कर चलेगा? शरीफों की इज्जत वो लोग उतारेंगे, लोग रास्ते बताएंगे ऐसे लोग देवी-देवता अपने आप को बनाएंगे, हमारे मरे हुए मां-बाप तीन दिन तक टेलीविजन पर चर्चा में होंगे।