Sakshi Maharaj News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के उन्नाव संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज सहित पांच लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण की सीलिंग तोड़कर दोबारा निर्माण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार (23 अक्टूबर) को यह जानकारी दी.


ऋषिकेश पुलिस थाने के प्रभारी खुशी राम पांडेय ने बताया कि पांचों के खिलाफ रविवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 441, 452 व 448 के तहत मामला दर्ज किया गया. 


साक्षी महाराज सहित इन लोगों पर केस दर्ज


प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत की शिकायत में साक्षी महाराज के अलावा मंजुला, कृष्णा, मुकेश जैन और मनोज पर टिहरी विस्थापित क्षेत्र व लक्क्ड़ घाट के इलाकों में कथित तौर पर अवैध निर्माण कार्य संचालित करने एवं प्राधिकरण द्वारा सील किये जाने के बाद उसकी सीलिंग तोड़कर अवैध तरीके से दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया गया है.  


राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दी थी चुनौती


साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. खासकर कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके निशाने पर रहते हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में से किसी में भी हिम्मत है उन्नाव में मेरे सामने आकर चुनाव लड़कर दिखाएं. 


साक्षी महाराज ने 2014 का आम चुनाव उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से जीता था. 2019 में एक बार फिर वे इसी सीट से सांसद चुने गए थे. वह 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य भी थे. उनके 'साक्षी महाराज ग्रुप' के बैनर तले भारत भर में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान और आश्रम चलते हैं, जिसके वर्तमान निदेशक के रूप में भी वह कार्यरत हैं.


ये भी पढ़ें- 


Dussehra 2023: नोएडा स्टेडियम में रावण दहन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से रहेगी नजर