Chandauli Police News: बीजेपी (BJP) नेता विशाल मद्धेशिया से मारपीट का मामला गरमा गया है. सैयदराजा पुलिस व बीजेपी इस मामले में आमने-सामने हो चुकी है. बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच फिर गहमागहमी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दिग्गज बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह समेत बीजेपी की टीम सैयदराजा थाने में डंटी थी. तभी विशाल मद्धेशिया से मारपीट के आरोपी दारोगा जय प्रकाश यादव को तलब कर प्रकरण में उनका पक्ष जाना गया. इसी बीच भाजपाइयों के साथ वहां मौजूद एक युवक दारोगा शिव बाबू यादव को जाति से संबोधित करते हुए उन्हें आखें दिखाता है. हालांकि पुलिस का अपमान होता देख बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उठे और दारोगा से कार्यकर्ता को दूर किया.


वहीं, मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व आईटी सेल जनपद संयोजक चंदौली के पद पर कार्य कर चुका है. 


अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया सैयदराजा थाने में तैनात दारोगा से अभद्रता और टिप्पणी करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया.


गौरतलब है कि बीजेपी नेता विशाल मद्धेशिया की पिटाई के मामले में दारोगा जयप्रकाश यादव और तीन सिपाहियों शैलेंद्र यादव, सत्यलोक, कृष्ण कुमार सिंह पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.



ये भी पढ़ें:


Manish Gupta News: 'ठोको नीति' के कारण जा रही है लोगों की जान, पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ की मदद- अखिलेश यादव


UP Election 2022: 2017 में हारी सीटों के लिए योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया नया अभियान, ये है खास रणनीति