लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई मुश्किल में फंस गए हैं. लखनऊ के हजरतगंज थाने में कपिल देव के भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. खुद थाने के निरीक्षक ने पीएम और सीएम की तस्वीर लगाकर लोगों को भ्रमित करने और इन मोबाइल के प्रमोशन करने के चलते ललित अग्रवाल समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


गौरतलब है कि कौशल विकास विभाग के मंत्री कपिल देव भारतीय एडवरटाइजिंग नाम की एक एजेंसी चलाते हैं. उनकी एजेंसी ने राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में मोबाइल फोन की लॉन्चिंग के होर्डिंग्स लगाये थे. इन होर्डिंग में पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो का भी इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, इन्हें लगाने से पहले अनुमति तक नहीं ली गई थी.


मोबाइल लॉन्चिंग में खुद पहुंचे थे कपिल देव
मंत्री कपिल देव खुद एक होटल में हुए इस मोबाइल लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे थे. केवल कपिल के अलावा इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, सुल्तानपुर के लंभुआ के विधायक देवमणि दिवेदी और लखनऊ से बीजेपी के विधायक नीरज वोरा भी उस कार्यक्रम में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक जब इस मामले की जानकारी सीएम ऑफिस को हुई तो कपिलदेव अग्रवाल ने माफी नामा भेज दिया. हालांकि अब केस दर्ज होने के बाद योगी सरकार की किरकिरी भी हो रही है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: जेई पर 10 साल तक 50 बच्चों से यौन शोषण का आरोप, सीबीआई ने किया पत्नी को गिरफ्तार


अजय कुमार लल्लू का आरोप, 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' पदयात्रा निकालने पर मुझे घर में किया कैद