आगरा (Agra) के सिकंदरा थाना में रुनकता कस्बे के पास एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में दारोगा समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर भी किया है. आरोपियों में मृतक के चाचा-चाची और चचेरा भाई भी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मांगरोल गूजर गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाया था. कृष्ण मुरारी ने वीडियो में एक दारोगा केशव शांडिल्य पर गंभीर आरोप लगाए थे. परिजनों ने बताया कि दारोगा ने कृष्ण मुरारी को आत्महत्या के लिए उकसाया था. कृष्ण मुरारी का अपने चाचा लाखन से झगड़ा हुआ था. लाखन ने उस पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें चार्जशीट भी दाखिल हो गई थी. केस में उसके पिता भी आरोपी थे.
कृष्ण मुरारी ने वीडियो में कहा कि चौकी इंचार्ज केशव शांडिल्य चोर है. उसने मुझसे 12 हजार रुपये ले लिए और फिजूल में आरोपी बना दिया. जबकि मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
दारोगा लाइन हाजिर
इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लिया और आत्महत्या को प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक के चाचा लाखन, चाची लज्जा, चचेरा भाई मोनू और दरोगा केशव शांडिल्य को नामजद किया गया है. एसएसपी के आदेश पर दारोगा को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: