Muzaffarnagar News: चिकन कोरमा खाकर आई जान पर आफत, पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ी, होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर में होटल में खाना खाने के बाद परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो गई. इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ. होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Food Poisoning in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में एक परिवार को नामचीन होटल से चिकन कोरमा खाना महंगा साबित हुआ. बाहर खाना खाकर जब परिवार घर लौटा तो सबकी तबीयत बिगड़ गई. हालत नाजुक होने पर सभी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज मिलने के बाद लोगों की हालत में सुधार हुआ. पीड़ित परिवार ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने होटल के खाने का सैंप लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि अंबा विहार निवासी हसन अब्बास अपने परिवार के साथ मीनाक्षी चौक पर स्थित फूड एंड मूड होटल पर खाना खाने गए थे. परिवार के लोगों ने यहां चिकन कोरमा खाया था. खाना खाकर जैसे ही परिवार घर लौटा तो तबीयत खराब होने लगी. सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. पूरा परिवार को निसार अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित परिवार के मुखिया ने होटल मालिक के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने पुलिस व खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच शुरु कर दी है. चर्चा है कि पहले भी कई बार होटल की शिकायत हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है.
जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के 6 सदस्य होटल पर खाना खाने गए थे जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गए. परिवार द्वारा होटल मालिक के खिलाफ शिकायत करने के बाद होटल से खाने के दो सैंपल लिए गए हैं. अगर सैंपल फेल हो गए तो निश्चित रूप से होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: