Coronavirus कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने पर कानपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस को लेकर सरकार से जिला प्रशासन तक मुस्तैद हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ अराजक तत्व गलत खबरें फैलाकर लोगों के मन में भय पैदा कर रहे हैं। कानपुर में एक आसा ही मामला सामने आया है।

कानपुर, प्रभात अवस्थी। कोरोना को लेकर पूरे देश में अर्लट है। सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। लेकिन कानपुर में कोरोना को लेकर एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमे कानपुर में चार पॉजिटिव लोग सामने आने की बात कही गई थी। ऐसा मैसेज वायरल करना युवक को बहुत भारी पड़ा।
कानपुर सीएमओ ने पुलिस के आलाधिकारी को इस बात की शिकायत की। उन्होंने जानकारी दी कि कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के मैसेज को संज्ञान लेकर युवक पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया।
कल्याणपुर थाने में कोरोना वायरस की फर्जी अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मनीष अस्थाना पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मनीष अस्थाना नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर कानपुर में चार लोगों के पीड़ित होने का फर्जी मैसेज वायरल किया था, जिसकी सूचना सीएमओ कानपुर ने एसएसपी से की जिसके बाद एसएसपी ने थाना कल्याणपुर को निर्देश दिया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट में मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है।
सीएमओ अशोक शुक्ला ने बताया कि अभी तक कानपुर में कुल 12 लोगों का टेस्ट करवाया गया है, सभी टेस्ट निगेटिव आये हैं। किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी की गई है। शहर के 400 लोगों की निगरानी की जा रही है, उन लोगों की डेली बेस पर रिपोर्ट ली जा रही है। शहर में चार लोगो के पॉजिटिव होने का मैसेज उनके पास भी आया था जिसके बाद कार्रवाई के लिए एसएसपी से बात की।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
