UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी (Bhartiya Janata Party) की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद (Dr Sanjay Nishad) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है. गोंडा के थाना कर्नलगंज कोतवाली और परसपुर थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानिए डॉ संजय निषाद के खिलाफ ये मामला क्यों दर्ज किया गया.
गोंडा में पांचवें चरण में 27 फरवरी को विधानसभा का मतदान होना है. जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड पर पर है. यूपी चुनाव को लेकर यहां पर आचार संहिता लग चुकी है जिसके बाद से जिला प्रशासन लगातार चुनावी वॉल पेंटिंग, बैनर और पोस्टर को हटवाया जा रहा है ताकि चुनावों को नियमों के मुताबिक संपन्न कराया जा सके. लेकिन कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में डॉ संजय निषाद के नाम की वॉल पेंटिंग बनी हुई थी, जिसके बाद उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के आदेश पर ये मुकदमा पंजीकृत किया गया
संजय निषाद पर हुई इस कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी नेता छोटा या बड़ा नहीं होता है. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई होती रहेगी, आपको बता दें कि संजय निषाद की पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव