UP: पुलिस कस्टडी में आजमगढ़ के युवक की मौत, स्वाट टीम लाइन हाजिर
अंबेडकरनगर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में स्वाट टीम को लाइन हाजिर किया गया है. मामले में कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
अंबेडकरनगर. पुलिस कस्टडी में आजमगढ़ के युवक की मौत के मामले में पुलिसकर्मी फंसते नजर आ रहे हैं. भारी दबाव के बाद देर रात स्वाट टीम प्रभारी और उनके साथी सिपाहियों पर हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मृतक युवक के भाई की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने से इनकार कर दिया था. परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
विवाद के बाद एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तज मुकदमा दर्ज नही होगा तब तक वे यहां से नही जाएंगे. उनकी मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी की जाए. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके बाद जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार विधिक कार्यवाही करेंगे.
स्वाट टीम प्रभारी समेत 7 सिपाही लाइन हाजिर गौरतलब है कि जिले की स्वाट टीम आजमगढ़ जिले से जियाउद्दीन नाम के युवक को उठाकर ले आई थी. पुलिस कस्टडी में उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में स्वाट टीम प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह और 7 सिपाही लाइन हाजिर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: