कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. वो प्रदेश का तूफानी दौरा कर रही हैं. लेकिन उनके निजी सचिव संदीप सिंह संकट में पड़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के एक पुलिस थाने में संदीप सिंह और उनके साथियों पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. इससे पहले प्रियंका के सोनभद्र दौरे के समय भी संदीप सिंह चर्चा में आ गए थे. वहां भी उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई थी.


किसने और क्या मामला दर्ज कराया है?


प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाना एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें कांग्रेस नेता शिव पांडेय और योगेश दीक्षित को भी आरोपी बनाया गया है. यह एफआईआर राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत ने दर्ज कराई है. योगेश दीक्षित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रशासन प्रभारी हैं. वहीं शिव पांडेय महासचिव के पद पर हैं.


बस पॉलिटिक्स: चर्चा में आए प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को जानें


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के पास रहने वाले पीड़ित ने आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. ड्राइवर का आरोप है कि आधी रात को घर पर ताका-झांकी करने से टोका तो संदीप और उनके साथियों ने मारपीट की.


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले संदीप सिंह दिल्ली के जलवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पढ़े-लिखे हैं. वो जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष भी चुने गए थे. संदीप सिंह के खिलाफ इसी तरह की एक शिकायत सोनभद्र के घोरावल पुलिस थाने में भी की गई थी.