दारोगा से मारपीट का मामला, बीजेपी प्रत्याशी समेत 30 पर केस दर्ज
इटावा संसदीय क्षेत्र में दारोगा की पिटाई मामले में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया समेत 30 समर्थकों पर केस दर्ज कर लिया है।
इटावा, एबीपी गंगा। इटावा संसदीय क्षेत्र में दारोगा की पिटाई मामले में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया समेत 30 समर्थकों पर केस दर्ज कर लिया है। भरेह थाने में दारोगा को पीटने और लूटपाट के मामले में केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को रामशंकर कठेरिया बिना अनुमति के सभा कर रहे थे। दारोगा ने जब सभा करने से रोका तो मौके पर मौजूद कई समर्थकों ने अधिकारी की पिटाई कर दी। साथ ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर लूटने की भी कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बतादें कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया था, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। रिपोर्ट को भरेह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार को सौंपी गई थी।
कठेरिया ने दी सफाई बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी सफाई में कहा कि दारोगा ने बेइज्जती की थी। उन्होंने ये भी कहा कि दारोगा के साथ मारपीट नहीं की गई थी। वहीं विरोधी दलों ने कठेरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।