शामली, एबीपी गंगा। कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। नाहिद का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नाहिद के खिलाफ एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने संगीन धाराओं में कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। विधायक नाहिद हसन के खिलाफ धारा 153, 153a, 153b, 505(2), 188 जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।


बता दें कि शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने विधानसभा के लोगों से बीजेपी पार्टी से जुड़े लोगों से सामन ना खरीदने की अपील कर रहे हैं। नाहिद ने वीडियो में कहा कि बीजेपी के लोगों से सामान ना खरीदें उन्हें चाहे सामान झिंझाना या हरियाणा के पानीपत से लाना पड़े, लेकिन ऐसे लोगों से सामान ना लें। नाहिद यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि अगर आप ऐसे लोगों से सामान नहीं खरीदेंगे तो 15 दिन में उनको पता चल जाएगा।


बीजेपी विधायक ने बोला हमला
तेलंगाना में भाजपा के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने विधायक नाहिद हसन पर उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने जनता से भाजपा कार्यकर्ताओं की स्वामित्व वाली दुकानों का बहिष्कार करने को कहा है। गोशमहल से भाजपा के विधायक सिंह ने कहा, ‘‘मैं उस विधायक को बताना चाहूंगा कि यदि हम भी वही सोच रखें और आपके लोगों की दुकानों का बहिष्कार करें तो आपके लोग भूखे मर जाएंगे और आप लोगों को भीख मांगकर खाना पड़ेगा।’’


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समुदायों और समाज के वर्गों को साथ लेकर एक नये भारत के निर्माण की वकालत करते हैं। सिंह ने कहा कि सपा विधायक को इस तरह के बयान देकर देश में माहौल खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप जिंदा हैं क्योंकि हम खरीदते हैं। यदि हम वही सोच रखें जो आप रखते हैं, तो कल्पना करिये कि आपकी स्थिति क्या होगी।’’