मथुरा: वृन्दावन (Vrindavan) के नजदीक अहिल्यागंज गांव के जंगल इलाके में तीन सप्ताह पहले मिले तेंदुए के शव के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है. प्राथमिक जांच के बाद वन विभाग ने तीन ग्रामीणों को नामज़द करते हुए कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सोमवार को बताया कि पांच अक्टूबर को वृन्दावन थाना क्षेत्र के गांव अहिल्यागंज के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला था.
उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को दफनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्याम सिंह ने मौका मुआयना कर तेंदुए का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली के पशु अनुसंधान भेजा गया था
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी में बीजेपी का 4 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य, अमित शाह करेंगे शुरुआत, जानें- क्या है स्ट्रेटेजी
सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जिला वन अधिकारी ने आगे बताया कि तेंदुए की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं प्रारम्भिक जांच के उपरांत गांव के बाबूलाल, जग्गो व प्रभु तथा इनकी मदद करने वाले चार अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 313 के तहत बाबूलाल, प्रभु व जग्गो उर्फ जगदीश समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया है.
ये भी पढ़ें: