Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में अपने रिश्तेदार के घर जन्मदिन के जश्न में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) कर रील बनाना एक युवक का महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही उसकी लाइसेंसी बंदूक का लाइसेंस रद्द करने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आरोपी युवक अपने रिश्तेदार के घर आया था तभी उसने फायरिंग करते हुए रील बनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


दरअसल, थाना बिलसंडा क्षेत्र में गहना गांव के रहने वाले सुनील कुमार के घर जन्मदिन का समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड से उनका रिश्तेदार राहुल आया था. पार्टी में केक कटने के बाद सभी लोग डांस कर रहे थे. डीजे पर गाने बज रहे थे. इसी दौरान राहुल ने फिल्मी गाने पर नाचते हुए हर्ष फायरिंग की और इसकी वीडियो रील भी बनाई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस


जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया वहीं उसके कब्जे से बरामद असलहा के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है.


इस मामले पर और जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि थाना बिलसंडा क्षेत्र में एक युवक द्वारा बर्थडे पार्टी में लाइसेंसी बंदूक के साथ हवा में फायरिंग की गई, इसका वीडियो पुलिस के सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा पुलिस के द्वारा बंदूक के लाइसेंस को निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.