अमेठी, जेएनएन। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक महिला द्वारा चिट्ठी भेजने के बाद ऐसे मामले बढ़ने लगे हैं। ताजा मामला अमेठी का है जहां सीएम योगी आदित्यनाथ की शादी का फर्जी कार्ड वायरल करने के आरोप में बिजली विभाग के संविदा कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।


गौरतलब है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों का ईडीडी गौरीगंज मध्यांचल नाम एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में कर्मचारी काम से संबंधित जानकारी शेयर किया करते हैं, लेकिन बिजली विभाग के संविदा कर्मी जीवेश तिवारी ने इस ग्रुप पर सीएम योगी की शादी का फर्जी निमंत्रण कार्ड वायरल कर दिया। जिसके बाद भाजपा के जिलामंत्री की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित संविदा कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।