प्रयागराज: संगम के तट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कथित तौर पर पिंडदान करने वाले कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
दारागंज थाने के प्रभारी धाकेश्वर सिंह ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (प्रयागराज) के जिला उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने शुक्रवार को इस संबंध में तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नफीस अनवर की अगुवाई में लोगों ने मुख्यमंत्री का कथित तौर पर पिंडदान किया.
सिंह ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नफीस अनवर, डाक्टर पूनम सिंह पटेल, संजय तिवारी, सुरेश यादव, विवेकानंद पाठक, अनिल पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, बृजेश गौतम और पंडा यज्ञ नारायण तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
सिंह ने बताया कि नौ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 270, 295-ए और 500 एवं महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव को सौंपी गयी है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज खत्म होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने शुक्रवार को संगम तट पर कथित तौर पर प्रतीकात्मक श्राद्ध और तर्पण किया था.
ये भी पढ़ें
वीकेंड लॉकडाउन का दिखा असर, उत्तर प्रदेश की सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
लखनऊ में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात, एक दिन में रिकॉर्ड 429 पॉजिटिव मामले सामने आये