UP News: गोंडा से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया. शिकायत के आधार पर पुलिस जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के खिलाफ खिलाफ धमकी देने और अमर्यादित टिप्पणी करने सहित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कर रही है. अरशद हुसैन ने बीते एक महीने पहले समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो और एक व्यक्ति के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में हमें पेड़ को हिला देना है और 2027 से पहले अपना प्रदेश हम लोगों को संभाल लेना है और जब प्रदेश में आपकी सरकार होगी तो पुलिस का यह जो सायरन है यह नहीं बजता है और यह आपके सम्मान में बजेगा. ये आपके सिस्टम में बजेगा, ये आपके आदेश पर बजेगा. उन्होंने कहा थी कि जहां कहा जाएगा वहां थाना अध्यक्ष खड़ा रहेगा और सपा कार्यकर्ता जहां कहेंगे वहां एसपी, डीएम थाना अध्यक्ष खड़ा रहेगा औऱ समाजवादी पार्टी में सभी को सम्मान बराबर बांट कर दिया जाता है.


लोगों को भड़काने का आरोप


नवाबगंज थाना अंतर्गत कनकपुर के रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा जिला अध्यक्ष द्वारा संवैधानिक ढंग से चल रही सरकार व सही चल रही प्रशासन व व्यवस्था को द्वेष भावना से आम जनमानस में वैमनस्य की भावना पैदा करने के आशय से झूठा बयान दिया गया है. उनका आरोप था कि इससे सरकार और शासन प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. फिलहाल तहरीर के आधार पर नवाबगंज पुलिस में धारा 505(2) और 506 के तहत गोंडा सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


मामला दर्ज कर हो रही जांच


फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया है थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें गोंडा के एक व्यक्ति पुलिस प्रशासन पर कुछ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन के अस्तित्व पर सवाल कर रहे थे. उनके कमेंट को लेकर एक तहरीर प्राप्त हुई, उस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जानकारी में आया है कि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ेंः 
Ayodhya News: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मुस्लिम समुदाय की पीएम मोदी से अपील, मस्जिद को लेकर रखी मांग