Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि जनपद में बेखौफ बदमाशों ने लूट डकैती चोरी और हत्या की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस (Muzaffarnagar Police) की नाक में दम कर दिया है. घटना के बाद पुलिस टीम गठित करने तक सीमित रह जाती है. जनपद में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रही ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं के कारण यहां दहशत का माहौल है. ताजा मामला थाना मीरापुर क्षेत्र का है जहां देर रात बदमाशों ने दो घरों में घुसकर हथियारों के दम पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.


लूट और चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग
मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव (Muzaffarnagar Assembly Seat) के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रही ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं से जनपद के लोगों में दहशत का माहौल है. देर रात थाना मीरापुर क्षेत्र में लगभग 15 से 16 बदमाशों ने दो घरों में घुसकर परिवार के मुखिया को तमंचे की नोक पर रखते हुए पूरे परिवार को भयभीत किया और दोनों घरों से ज्वैलरी सहित लाखों की नकदी लूट कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दो घरों में डकैती डाली तो वहीं तीसरे घर में डकैती डालने का बदमाश प्रयास ही कर रहे थे कि तब तक दिन निकल गया और बदमाशों को भागना पड़ा.


एक रात में दो घरों में लूटपाट


जानकारी के अनुसार कस्बा मीरापुर में सबसे पहले बदमाश सीढ़ी लगाकर यूनुस के घर में घुसे. वहां उन्होंने यूनुस को तमंचे की नोक पर ले लिया और घर में रखा 3 तोले सोना और 500 ग्राम चांदी की ज्वेलरी और 40000 की नकदी लूट ली. बदमाशों ने यहां पर आधे घंटे तक लूटपाट की जिसके बाद बदमाश पड़ोस के ही शाहनजर के घर में घुस गए. जहां अगले महीने शाह नजर के एक बेटे और एक बेटी की शादी होनी तय थी. जिसको लेकर घर में 16 तोले सोने इसके अलावा भारी मात्रा में चांदी की ज्वैलरी और लगभग साढ़े चार लाख रुपये की नकदी थी जो बदमाशों ने लूट ली. इस दौरान बदमाश लगातार उन्हें गोली से मारने की धमकी देते रहे.


पुलिस ने गठित की तीन टीमें


इसके बाद वो बशीर नाम के एक शख्स के घर में भी घुसे, जहां उन्होंने घर का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं टूटा, जिसके बाद उन्होने घर की दीवार तोड़ डाली मगर तब तक दिन निकल चुका था और बदमाश फरार हो गए.  घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी. एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई है. जल्दी चोरी और लूट की इस घटना का खुलासा किया जाएगा. 


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


पीड़ित परिवारों ने कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया है. पुलिस के मुताबिक उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में 10 फरवरी को पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो गए थे. उसके बाद से आज तक जनपद के कई थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं के होने से जनपद में दहशत का माहौल है.


ये भी पढें-


UP Election: बलिया में राज्यमंत्री Upendra Tiwari के भाई पर जानलेवा हमला, SP कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप


Basti: बसपा प्रत्याशी Rajkishore Singh पर बीजेपी विधायक Ajay Singh के समर्थकों का हमला, दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे