Viral Fever Cases in Kanpur: यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले में भी अब वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में वायरल बुखार के रोजाना सैकड़ों मामले आ रहे हैं. उधर फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल बुखार और डेंगू (Dengue) का प्रकोप जारी है. बीते एक महीने में इस बीमारी से 62 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.


कानपुर में उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने बताया, "इस समय वायरल बुखार के मामले काफी आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग सभी ओपीडी में वायरल बुखार के 8-10 मरीज़ आ रहे हैं. कुल 100 मरीज़ प्रतिदिन यहां आते हैं."






फिरोजाबाद में 62 की मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक और बच्चे की मौत की जानकारी देते हुए मौत का आंकड़ा 62 बताया गया है. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि जनपद में कई टीमें वायरल एवं डेंगू को नियंत्रित करने में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में घूम रही है. यह टीम विगत दिवस टूंडला गई थी जबकि आज वह फिरोजाबाद नगर एवं शिकोहाबाद में थी.



ये भी पढ़ें:


Terrorist Arrest: प्रयागराज में एक और संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, फेसबुक पर लाइव कहा- बेगुनाह हूं


Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, स्थानीय लोगों में उत्साह