Caste Census: जाति जनगणना को लेकर NDA में मतभेद? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- 'सेंसस के पक्ष में अपना दल'
Anupriya Patel On Caste Census: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि साल 2011 के बाद देश में सेंसस नहीं हुआ है लेकिन आने वाले समय में जनगणना जरूर होगी और इस विषय पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है.
UP News: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले कुछ ऐसे विषय हैं जो सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के लिए बड़ी चुनौती है, इनमें से एक जाति जनगणना है. इसी बीच बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस (Apna Dal S) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का बयान काफी सुर्खियों में हैं. अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना (Caste Census) को लेकर समर्थन की बात कही है. उन्होंने दावा करते हुए स्पष्ट किया है कि वे हमेशा से ही इसके पक्ष में हैं. हालांकि, जाति जनगणना होगी या नहीं, अभी आने वाले समय में इसकी आधिकारिक पुष्टि होगी और इसे केंद्र सरकार को फैसला लेना है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल वाराणसी दौरे पर पहुंची थी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपना दल शुरू से ही जाति जनगणना के पक्ष में रही है और यह होना चाहिए. 2011 के बाद देश में सेंसस नहीं हुआ है लेकिन आने वाले समय में जनगणना जरूर होगी और इस विषय पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है. आधिकारिक पुष्टि के बाद ही जाति जनगणना के बारे में पता चलेगा, वैसे जाति जनगणना होगी या नहीं, यह मोदी सरकार को तय करना है.
'इस बार एनडीए ही मारेगी बाजी'
वहीं महिला आरक्षण बिल पर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि काफी लंबे समय से यह बिल लटका हुआ था. इस बार कानून बन रहा है. सभी की सहमति से यह बिल संसद में पारित हुआ. इसके अलावा इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार से लेकर बेंगलुरु तक कई बैठकर हुई, लेकिन सीटों के बंटवारे में अभी भी फैसला नहीं हो पाया है. हमारे पार्टी के दो सांसद हैं और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार होंगे, यह उचित समय पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन 2024 में एनडीए ही बाजी मारेगी.
ये भी पढ़ें- UP News: कुशीनगर में बुखार से तीन बच्चों की मौत के बाद दहशत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप