Unnao: गौतस्करों के हमले में घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत, दबिश देने गई थी पुलिस टीम
Unnao News: गौतस्करों के हमले में सनत कुमार और होमगार्ड जितेश घायल हो गए थे. पुलिस ने असोहा थाना में घटना के संबंध में गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
![Unnao: गौतस्करों के हमले में घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत, दबिश देने गई थी पुलिस टीम Cattle smugglers attacked on police team head constable died in unnao ANN Unnao: गौतस्करों के हमले में घायल हेड कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत, दबिश देने गई थी पुलिस टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/fd9e1148b5de989ff3a3996e8fed6e761693231284066645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में बीते 13 अगस्त की रात को गौकशी की सूचना पर थाना पुलिस दबिश देने पहुंची थी. इसी दौरान गौतस्करों ने पुलिस गाड़ी से ओवरटेक करके पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. पुलिस पार्टी पर इस हमले में थाने में तैनात एक दीवान और होमगार्ड घायल हो गए थे. घायल हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार को हार्ट अटैक पड़ने से हैड कांस्टेबल का निधन हो गया.
जानकारी के अनुसार मृतक हैड कांस्टेबल सनत कुमार तिवारी पुत्र स्व. वीरभद्र अयोध्या जिले के थाना इनायत नगर के ब्रहन्नान पोस्ट कुचेरा के रहने वाले थे. सनत कुमार 97 बैच के सिपाही थे, जिनकी तैनाती उन्नाव के थाना असोहा थाना में थी. बीते 13 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के ही ग्राम बरवा खुर्द के जंगलों में गौकशी होने की सूचना मिलते ही थाने के पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गौतस्करों से सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें गौतस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. गौतस्करों के हमले में सनत कुमार और होमगार्ड जितेश घायल हो गए थे.
हैड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
गंभीर घायल अवस्था हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने असोहा थाना में घटना के संबंध में गंभीर धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया और 17 अगस्त को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उधर परिजनों ने और बेहतर उपचार के लिए पीजीआई से रेफर करा कर लखनऊ के स्कोप हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था. सोमवार को हैड कांस्टेबल को अस्पताल से डिस्चार्ज होना था इसी दौरान हार्ट अटैक पड़ने से उसकी हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई. सनत कुमार की मौत की सूचना मिलते ही उन्नाव पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्होंने अंतिम संस्कार से पहले पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
(जितेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
Kanpur: पुलिस के हत्थे चढ़े नाबालिग छात्राओं से बलात्कार के आरोपी, झांसा देकर की दरिंदगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)