प्रयागराज, मो. मोईन। पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद का बेटा मोहम्मद उमर मुश्किल में है। सीबीआई ने उमर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जांच एजेंसी ने कई शहरों में उमर की फरारी के पोस्टर भी चस्पा किए हैं। इन पोस्टरों में उमर की गिरफ्तारी में मदद करने पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। बतादें उमर पर लखनऊ के एक कारोबारी को अगवा कर उसे देवरिया जेल ले जाने और वहां पिता अतीक के साथ मिलकर मारपीट का आरोप है। साथ ही उमर पर 75 लाख रुपये की वसूली का भी आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।


गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। अदालत ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। उमर के पिता अतीक अहमद पहले से ही जेल में बंद हैं। 21 वर्षीय उमर लॉ स्टूडेंट है और दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रहा है।


कारोबारी मोहित जायसवाल ने लगाया था आरोप
गौरलतब है कि लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल ने आरोप लगाया था कि साल 2018 में अतीक के बेटे उमर व कई गुर्गों ने उसे अगवा किया और देवरिया जेल ले गए। देवरिया जेल में अतीक और उमर के साथ ही उनके गुर्गों ने मारपीट की और उससे 75 लाख रूपये वसूल लिए। मोहित ने बाद में लखनऊ पुलिस में इस मामले की शिकायत की थी।


लखनऊ पुलिस ने अपनी जांच में उमर को क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीबीआई को इसकी जांच सौंप दी थी। सीबीआई ने प्रयागराज स्थित आवास से लेकर कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। सीबीआई ने अब उमर पर दो लाख रूपये का ईनाम घोषित कर उसकी तलाश वाले पोस्टर जारी किये हैं। ये पोस्टर लखनऊ और प्रयागराज में कई जगहों पर लगे हुए हैं। उमर का चाचा पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी पिछले कई सालों से फरार है।