बांदा: उत्तर प्रदेश में बाल यौन शोषण का मामला सामने आते ही सीबीआई की टीम एक्शन में है. सीबीआई की टीम ने करीब 50 बच्चों के यौन शोषण के मामले में मुख्य आरोपी प्रदेश के सिंचाईं विभाग के एक जूनियर इंजीनियर चित्रकूट निवासी रामभवन को गिरफ्तार किया है. इंजीनियर की 5 दिनों की कस्टडी रिमांड को लेकर सीबीआई की अर्जी पर बांदा की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.


5 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी
जांच एजेंसी ने आरोपी इंजीनियर की 5 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी है. सीबीआई की दलील है कि अपराध में इस्तेमाल सामानों की बरामदगी के लिए कस्टडी रिमांड जरूरी है. बांदा में एडीजे फिफ्थ की कोर्ट सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई करेगी. आरोपी रामभवन के खिलाफ पाक्सो, आईटी एक्ट और यौन उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज है. 30 अक्टूबर को अज्ञात लोगों की तरफ से भेजी गई शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद 16 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी रिमांड मंजूर होने पर आरोपी इंजीनियर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.


तलाशी में मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
आरोपी जूनियर इंजीनियर की उम्र 40 साल से भी कम बताई जा रही है. सिंचाईं विभाग के इस जूनियर इंजीनियर पर करीब 10 साल से इस कृत्य को करने का गंभीर आरोप है. सीबीआई की टीम ने चित्रकूट में जूनियर इंजीनियर और उसके साथियों के आवास की तलाशी ली है. तलाशी के दौरान करीब आठ लाख रुपया नकद, 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेब-कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस मिले हैं.


वीडियो और फोटोग्राफ की करता था बिक्री
जूनियर इंजीनियर बांदा, चित्रकूट और आसपास के जिलों में बच्चों के यौन शोषण में शामिल था. आरोपी कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो और फोटोग्राफ की बिक्री भी करता था. जनवरी में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्‍यूरो (NCRB) के डाटा के अनुसार, भारत में हर रोज 100 से अधिक बच्‍चों का यौन शोषण होता है. पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 22 फीसदी का उछाल आया है.



ये भी पढ़ें:



शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक की तबीयत बिगड़ी, बेटे ने बताया- हालत नाजुक, लेकिन स्थिर है


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का हमला, कहा- कांग्रेस एक डूबता जहाज, जो इसमें बैठेगा वो...