Firozabad News Today: फिरोजाबाद में सीबीआई ने छापामारी कर डाकघर के रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. आरोपी रिश्वतखोर बाबू डाकघर में असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है. 


दरअसल, यह पूरा मामला फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र का है. यहां के सुहाग नगर में एक डाकघर स्थित है, इस डाकघर में तैनात असिस्टेंट पोस्ट मास्टर टीडीएस की धनराशि निकालने के लिए रिश्वत की डिमांड कर रहा था. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एंटी करप्शन में की थी.


TDS के बदले मांगी रिश्वत
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि देवेंद्र पाल सिंह तहसील सदर के गांव जाटो के रहने वाले थे और वह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. देवेंद्र पाल की बीमारी के चलते मौत हो गई. मृतक शिक्षक देवेंद्र पाल का टीडीएस सुहाग नगर स्थित प्रधान डाकघर में जमा किया जा रहा था. 


पीड़ित ने बताया कि देवेंद्र पाल की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमा 3 लाख टीडीएस की धनराशि डाकघर के खाते से निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन यहां तैनात असिस्टेंट पोस्ट मास्टर वीके सिंह ने रिश्वत की मांग करते हुए उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. 


एसीबी में दर्ज कराई शिकायत
मृतक शिक्षक के परिजन डाकघर के लगातार चक्कर काटते रहे, लेकिन असिस्टेंट पोस्ट मास्टर रिश्वत लेने पर आमादा रहा. असिस्टेंट पोस्ट मास्टर की हरकतों से परेशान हो गए. इसके मृतक शिक्षक के परिजनों ने गाजियाबाद की एंटी करप्शन यूनिट में असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत दर्ज कराई.


आरोपी असिस्टेंट पोस्ट मास्टर को पकड़ने के लिए सीबीआई ने खास योजना बनाई. इसके लिए सीबीआई टीम ने छापामारी से पहले पीड़ित पक्ष को असिस्टेंट पोस्ट मास्टर को रिश्वत देने के लिए समय और तारीख निश्चित कर दी. 


10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
इस दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य पीड़ित पक्ष के साथ रिश्वत मांगने वाले असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के पास पहुंचे. मौके पर उन्होंने असिस्टेंट पोस्ट मास्टर को 10 हजार रुपये की रिश्वत ऑफर की. रिश्वत लेते ही सीबीआई की टीम ने तत्काल छापामारी कर असिस्टेंट पोस्ट मास्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.


सीबीआई की रिश्वतखोर असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के खिलाफ कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. असिस्टेंट पोस्ट मास्टर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने पोस्ट ऑफिस के बंद कमरे में करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.


(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कहा- 'खाली जगह देख कब्जा कर लो और फिर वक्फ की बता दो'