यूपी: हाथरस केस में चश्मदीद का नार्को टेस्ट करवा सकती है सीबीआई, 25 को हाईकोर्ट में दाखिल करनी है स्टेटस रिपोर्ट
हाथरस केस में सीबीआई ने जांच में तेजी लाते हुये पीड़िता के पास सबसे पहले पहुंचने वाले छोटू का नार्को टेस्ट करवा सकती है. यही नहीं, कई अन्य आरोपियों का भी टेस्ट करवाया जा सकता है.
लखनऊ: हाथरस कांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में घटनास्थल वाले खेत के मालिक का सीबीआई नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट करवा सकती है. आपको बता दें कि हाथरस केस की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है. छोटू के खेत में ही पीड़िता घायल अवस्था में मिली थी. वारदात के बाद छोटू ही पीड़िता के पास पहुंचने वाला सबसे पहला प्रत्यक्षदर्शी था.
25 नवंबर को दाखिल करनी है स्टेटस रिपोर्ट
छोटू के अनुसार घटना के वक्त पीड़िता के पास उसका भाई और मां मौजूद थे. पास में खेत काट रही नाबालिग आरोपी की मां को सूचना देकर वापस लौटा तो भाई गायब था. खेत मालिक छोटू ने एसआईटी के सामने भी यही बयान दिया था. अब सीबीआई छोटू के साथ आरोपियों का भी नार्को, पॉलीग्राफ़ टेस्ट करा सकती है. आपको बता दें कि, 25 नवंबर को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है.
इससे पहले बुधवार को सुबह गांव पहुंची टीम ने आरोपियों के परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद टीम छोटू को साथ ले गई थी. शहर में अलीगढ़ रोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में बनाए अपने कैंप ऑफिस में सीबीआई अफसरों ने छोटू से पूछताछ की. दोपहर में स्थानीय पुलिस की गाड़ी से उसे एक सब इंस्पेक्टर गांव में छोड़ने पहुंचे. हालांकि, क्या सवाल किये गये, इसकी जानकारी नहीं मिली.