लखनऊ. हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई हाथरस कांड के आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है. खबर के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर आरोपियों को रिमांड पर भी लिया जा सकता है. इसके अलावा सीबीआई अलीगढ़ के डॉक्टरों से भी पूछताछ कर सकती है. बतादें की हाथरस कांड की पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के अस्पताल ले जाया गया था. यहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था.


गौरतलब है कि सीबीआई टीम मंगलवार को पहली बार पीड़िता के गांव गई थी. सीबीआई ने क्राइम सीन पर पहुंचकर पीड़िता के भाई और बाद में मां के साथ ढ़ाई घंटे से ज्यादा समय तक जांच की थी.


मथुरा पहुंची ईडी की टीम
उधर, हाथरस मामले में पीएफआई से संबंधों को लेकर ईडी की टीम मथुरा पहुंची है. पीएफआई के चारों आरोपी मथुरा की जेल में बंद हैं. ईडी की टीम आरोपियों से पूछताछ करेगी. चारों आरोपियों से पीएफआई से संबंधों और पीएफआई फंडिंग को लेकर पूछताछ की जाएगी. दिल्ली से आई ईडी की टीम के साथ लखनऊ के भी अधिकारी हैं.


ये भी पढ़ें:



ललितपुर: दबंगों ने दलित बुजुर्ग से मारपीट कर पिलाई पेशाब, केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव


यूपी: भ्रष्टाचार पर चला योगी का डंडा, सीज किए राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के अधिकार