महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI, कल बाघम्बरी मठ में किया सुसाइड सीन का रीक्रिएशन
Mahant Narendra Giri Death Case News: सीबीआई महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. इसी कड़ी में सीबीआई की टीम रविवार को बाघम्बरी मठ में सुसाइड सीन का रीक्रिएशन किया.
लखनऊः प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी, इस बीच कल पूरे सीन का रिक्रिएशन किया गया और बलवीर गिरि से भी कई घंटे पूछताछ चली. सीबीआई की टीम रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाघम्बरी मठ में डेरा जमाए रही. सीएफएसएल की टीम के साथ सीबीआई टीम उस कमरे में पहुंची जहां नरेन्द्र गिरि ने खुदकुशी की थी. सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया. रिक्रिएशन की घटना के लिए एक पुतले का इस्तेमाल किया गया. बोरे में रुई और घास भरकर उसमें 85 किलो का वजन रखा गया. इस दौरान घटना के बाद दरवाजा तोड़ने और महंत का शव उतारने वाले तीनों सेवादारों को भी रखा गया था.
नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला
जांच के दौरान सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला और हर एंगल से जांच की. सीबीआई की टीम अब आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करना चाहती है इसके लिए तीनों की 10 दिन की रिमांड मांगी है, सीबीआई की अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है.
ये तीनों आरोपी फिलहाल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में है. इन तीनों का ही नाम महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में था, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया था . इस बीच समाजवादी पार्टी ने इस केस की सीबीआई के बजाय न्यायिक जांच कराने की मांग रख दी है.
सीबीआई जांच की मानिटरिंग हाईकोर्ट की ओर से हो
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि अगर इस मामले की न्यायिक जांच होती तो ज्यादा पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से मामला सामने आता. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इस केस की सीबीआई जांच की मानिटरिंग हाईकोर्ट द्वारा कराने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है.
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, आज भी बारिश के आसार