हाथरस केस: सीबीआई ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
हाथरस केस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को हुई सुनवाई में सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट की एक कॉपी एफिडेविट के साथ रजिस्ट्री के जरिए भी कोर्ट को भेजेगा.
![हाथरस केस: सीबीआई ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई CBI files status report on Hathras case next hearing will be held on December 16 ann हाथरस केस: सीबीआई ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 16 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26005742/hathras.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: हाथरस केस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को हुई सुनवाई में सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. कोर्ट ने अगली तारीख पर सरकार से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को दी जाने वाली सरकारी नौकरी पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट ने हाथरस केस जैसी विषम परिस्थितियों में गाइडलाइन को लेकर भी सवाल पूछा है कि क्या गइडलाइन्स बनाई गईं हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी.
सीबीआई ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट हाथरस केस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बुधवार को हुई सुनवाई में सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट की एक कॉपी एफिडेविट के साथ रजिस्ट्री के जरिए भी कोर्ट को भेजेगा. बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को मिलने वाली सरकारी नौकरी पर भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है जो अगली 16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में शासन दाखिल करेगा.
16 दिसंबर को होगी सुनवाई बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने डीएम हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार की भूमिका पर सवाल पूछा तो सरकार की तरफ से दलील दी गई के मामले में सीबीआई और एसआईटी जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई कर दी जाएगी. हाईकोर्ट ने हाथरस कांड जैसी विषम परिस्थितियों पर भविष्य में क्या कदम उठाए जाएं? अफसर किन बातों का ध्यान रखें? इसको लेकर बन रही गाइडलाइन पर भी सवाल किया और इस मामले में कोर्ट की तरफ से नियुक्त किए गए दोनों कोर्ट सलाहकार वकीलों से भी राय मांगी है. मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
UP: योगी सरकार ने लागू किया ESMA, अगले 6 महीने तक हड़ताल पर पूरी तरह से लगी रोक
लव जिहाद से पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कहा धन्यवाद, बोले- कानून की सख्त जरूरत थी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)