Akhilesh Yadav CBI News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव को एक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने प्रतिक्रिया दी है. रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर रोहित अग्रवाल ने कहा कि जवानी कुर्बान गैंग एक्टिवेट हो जाओ, भैया जी को नोटिस आया है!
दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के नेता अजय राय ने कहा कि बीजेपी यह काम अखिलेश यादव को घेरने के लिए कर रही है. मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) का मजबूत हिस्सा हैं और बीजेपी उन्हें पुराने मामलों के जरिए घेरने की कोशिश कर रही है.
फखरुल हसन चांद ने कहा-अभी नहीं मिली नोटिस
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार सीबीआई सूत्र ने कहा कि CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- अखिलेश यादव जी को INDIA गठबंधन होने की वजह से CBI की नोटिस भेज दिया! मतलब साफ हैं भाजपा डर गई.
इसके अलावासपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का ने कहा कि अभी हमें मीडिया के जरिए जानकारी मिल रही है लेकिन अभी तक कोई ऐसी नोटिस हमें मिली नहीं है. जब ऐसी कोई नोटिस आएगी तो सपा कानूनी राय लेने के बाद अपना पक्ष जरूर रखेगी. चांद ने कहा कि हम न कभी डरे थे, न डरेंगे. हम मजलूमों की आवाज उठा रहे हैं. इस वजह से हमारे खिलाफ मामले खोले जा रहे हैं.