सहारनपुर, एबीपी गंगा। खनन कारोबारी एवं पूर्व एमएलसी बसपा नेता इकबाल उर्फ बाला के घर मंगलवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। लखनऊ तक छपेमारी को लेकर सरगर्मी तेज रही। सीबीआई की कई टीमों ने एक साथ इकबाल व उसके करीबियों के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई सुबह नौ बजे से शुरू हुई जो शाम तक जारी रही।


चीनी ब्रिकी के मामले में हुई थी FIR


सीबीआई ने बड़े गोपनीय ढंग से छापेमारी की कार्रवाई की। जिन-जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई वहां टीम बड़े ही गोपनीय तरीके से पहुंची। चर्चा है कि खनन के साथ साथ चीनी मिल बिक्री को लेकर पूर्व में हुई एफआइआर के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जिसे लेकर छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।



सीबीआई टीम ने मांगी फोर्स 


बता दें कि, सीबीआइ की टीम ने पूर्व एमएलसी इकबाल के घर, उसके मुंशी नसीम तथा उनके कारोबारी करीबी साउथ सिटी निवासी सौरव मुकुंद के घर छापेमारी की है। पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने फोर्स की मांग की थी। उसके बाद टीम गोपनीय दबिश पर चली गई।