पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, ये है मामला
दो साल से ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद पुलिस और सीबीआई उमर को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं. इसी सिलसिले में सीबीआई की 3 सदस्यीय टीम कल शाम को प्रयागराज पहुंची.
प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है. सीबीआई की टीम कल रात से ही लगातार छापेमारी कर रही है. अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी के लिए टीम यह कार्रवाई कर रही है.
अतीक के बेटे उमर पर सीबीआई ने दो लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर उसे देवरिया जेल ले जाए जाने के मामले में अतीक और उसके गुर्गों के साथ ही बेटे उमर के खिलाफ भी केस दर्ज है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अतीक समेत कई आरोपी जेल में बंद हैं.
अतीक के करीबियों में हड़कंप
बता दें कि 2 साल से ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद पुलिस और सीबीआई उमर को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं. इसी सिलसिले में सीबीआई की 3 सदस्यीय टीम कल शाम को प्रयागराज पहुंची. इसके बाद अतीक के पुश्तैनी मकान और करीबी रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई है. आज भी कई जगहों पर पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई अतीक के परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के बयान भी दर्ज कर रही है. यह पूरी कार्रवाई गुपचुप तरीके से सभी जगह हो रही है. केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी से अतीक के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है. दो लाख के ईनामी उमर की तलाश में सीबीआई पिछले साल ही पोस्टर जारी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-
जन्मदिन पर BSP सुप्रीमो मायावती का खुला एलान, यूपी और उत्तराखंड में पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव