CBI Registered FIR in Manish Gupta Death Case: गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की संदिग्ध मौत (Death) के मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मनीष गोरखपुर के एक होटल में अपने दोस्तों से मिलने आए थे.


मनीष को पीटा गया था
आरोप है कि देर रात कुछ पुलिसकर्मी होटल में घुसे और उन्होंने मनीष की जमकर पिटाई की. मनीष को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) ले गए, जहां उनकी मौत हो गई थी.




आरोपी पुलिसकर्मियों को किया गया गिरफ्तार 
गौरतलब है कि, मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में 2 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और दारोगा अक्षय मिश्रा को हाल ही में गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने पुलिस की जांच पर सवाल भी उठाए थे. परिवार ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद योगी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.



ये भी पढ़ें: 


Deepotsav in Ayodhya: दिवाली से पहले धनतेरस पर रोशनी से जगमग हुई अयोध्या, खूबसूरत नजर आ रही हैं तमाम सड़कें और गलियां  


Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर