(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI ने हाथरस में बनाया अपना कैंप ऑफिस, आरोपियों और पीड़िता के परिवार से पूछताछ समेत ये होगी रणनीति
सीबीआई ने मंगलवार को मौके की और पीड़िता के घर पर जाकर भी जांच की थी और अनेक अहम चीजों को अपने कब्जे मे लिया था.
नई दिल्ली: हाथरस मामला गैंगरेप है या केवल रेप या कोई और भेद इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई हाथरस गैंगरेप मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पहले सीबीआई जेल में पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ने पर रिमांड पर लेकर भी पूछताछ कर सकती है. साथ ही इस मामले में हाथरस और अलीगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस टीम से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. उधर ईडी ने भी हाथरस मामले में गिरफ्तार पीएफआई के चार संदिग्धों से मथुरा जेल में पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ से ईडी संतुष्ट नहीं है और इन चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई की जांच शुरू हो गई है. इसके तहत आज लगातार दूसरे दिन भी हाथरस की बेटी के घरवालों से सीबीआई की पूछताछ जारी रही. इसके पहले सीबीआई ने मंगलवार को मौके की और पीड़िता के घर पर जाकर भी जांच की थी और अनेक अहम चीजों को अपने कब्जे मे लिया था. जांच लगातार जारी रहे इसके लिए सीबीआई ने अपना कैंप आफिस हाथरस में ही बना लिया है और जांच की अपनी रणनीति भी तैयार कर ली है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह घटना गैंगरेप की है या केवल रेप की या फिर इस कहानी मे भी कोई भेद है इसके लिए सीबीआई पीड़िता की शुरूआती दौर में मेडिकल जांच करने वाली हाथरस और अलीगढ़ के उन डाक्टरों की टीम समेत उस पुलिस टीम से भी पूछताछ करेगी जिसने शुरूआती दौर मे पीड़िता को देखा था और उसके बयान दर्ज किए थे.
परिजनों को अलग-अलग बैठा कर उनके बयान दर्ज किए
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जानना चाहती है कि शुरूआती दौर मे पीड़िता ने पुलिस को क्या क्या बताया था और पुलिस ने क्या दर्ज किया. उसके बाद क्या उसने डाक्टरों को अपने साथ हुए कुकर्म की कोई बात बताई थी. साथ ही सीबीआई टीम अपनी इस रणनीति के तहत जेल मे बंद चारों आरोपियो से भी पूछताछ करने जा रही है औऱ इस पूछताछ के बाद सीबीआई जरूरत पड़ने पर इन लोगों को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी ले सकती है.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए सामने आए पीड़िता के बयानों की भी फोरेसिंक जांच कराने जा रही है. जिससे सच्चाई सामने आ सके. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम ने आज पीड़िता के परिजनों को अलग-अलग बैठा कर उनके बयान दर्ज किए. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यह मामला अपने आप मे बेहद संवेदनशील और पेचीदा है. लिहाजा हर कदम फूंक फूंक कर उठाया जा रहा है. उधर पीएफआई से संबंधों को लेकर हाथरस मामले में मथुरा में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ करने ईडी की टीम मथुरा जेल पहुंची. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ से ईडी संतुष्ट नहीं है और इन चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें-