लखनऊ: बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले सीबीआई की विशेष अदालत ने लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज करने की तारीख तय कर दी है. अदालत ने आडवाणी का सीआरपीसी की धारा-313 के तहत बयान दर्ज करने की तारीख 24 जुलाई तय की है. आडवाणी का बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा. वहीं, विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने अपने आदेश में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज करने की तारीख भी 23 जुलाई तय की. अदालत ने सतीश प्रधान के बयान दर्ज करने की तारीख 22 जुलाई निर्धारित की है.


विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी सुधीर कक्कड का बयान दर्ज किया. वह व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुए. हालांकि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की इच्छा जताई थी.


गौरतलब है कि विशेष सीबीआई अदालत 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में आरोपी 32 लोगों के बयान दर्ज कर रही है. उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विशेष अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी करने के लिए रोजाना काम कर रही है. इस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. उनके वकीलों ने अदालत को बताया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें:


बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं उमा भारती, खुद को बताया निर्दोष