Hathras Case: सीबीआई की टीम जांच के लिये हाथरस पहुंची, स्थानीय प्रशासन से मांगे दस्तावेज
हाथरस मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. रविवार को सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची और अपनी तहकीकात शुरु कर दी. इस मामले में एजेंसी ने FIR दर्ज कर ली है,
![Hathras Case: सीबीआई की टीम जांच के लिये हाथरस पहुंची, स्थानीय प्रशासन से मांगे दस्तावेज CBI Team reaches Hathras to investigate Hathras case Hathras Case: सीबीआई की टीम जांच के लिये हाथरस पहुंची, स्थानीय प्रशासन से मांगे दस्तावेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/03110439/pjimage-67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाथरस. हाथरस में कथित गैंगरेप मामले की जांच के लिये सीबीआई की टीम हाथरस पहुंची. टीम ने स्थानीय प्रशासन से घटना से जुड़े दस्तावेज मांगे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. देश के सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने इस केस में अपनी तफ्तीश शुरु कर दी है.
प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस केस में सीबीआई ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए सीबीआई द्वारा एक टीम भी गठित की गई है. सीबीआई की एफआईआर में आरोपी के तौर पर अभी सिर्फ संदीप का नाम है लेकिन इस केस में गैंगरेप की धारा जोड़ी गई है. बता दें कि 19 वर्षीय दलित युवती से 14 सितंबर को चार युवकों ने कथित रूप से गैंगरेप किया था. पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें. Hathras Case: पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई, कड़ी सुरक्षा में परिवार कल रवाना होगाA team of Central Bureau of Investigation reaches Hathras for the investigation of #HathrasCase. The team has sought some documents from the local administration.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)