लखनऊ: हाथरस केस में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आज चार्ज शीट दाखिल करेगी. हाथरस केस के आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट मिलते ही सीबीआई ने चार्जशीट तैयार कर ली है. पॉलीग्राफ़ टेस्ट, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल को जांच एजेंसी ने चार्जशीट का मुख्य आधार बनाया है.


गाजियाबाद की सीबीआई विशेष अदालत में हाथरस कांड की चार्जशीट दाखिल की जाएगी. 27 जनवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी. आपको बता दें कि हाथरस कांड पर चंदपा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट को दी गई थी.


गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हाथरस कांड पर हो रही सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई है. इससे पहले हाथरस मामले सीबीआई गुरुवार को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाख़िल नहीं कर पाई थी. इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी 2021 तय की गई है.


डीएम को न हटाने पर हाईकोर्ट ने किया सवाल


इससे पहले हाईकोर्ट ने फिर सरकार से डीएम प्रवीण कुमार को अबतक न हटाये जाने पर सवाल किया, जिसपर सरकारी पक्ष के वकील ने कहा कि सीधे तौर पर डीएम के ख़िलाफ़ कोई शिकायत नहीं आयी है. पीड़िता की वकील ने आरोप लगाया कि डीएम के खिलाफ शिकायत की कॉपी प्रशासन ने अबतक कोर्ट के सामने पेश नहीं की.


ये भी पढ़ें.


फिरोजाबाद: काम ना करने पर युवक की पिटाई के बाद पेट्रोल से जलाया, दो आरोपी गिरफ्तार